झीपाटोला के पास अचानक सुखदेव का बाइक को बैलेंस नहीं कर पाए। दरअसल, बच्चा बाइक की टंकी पर बैठा था। यह देखकर कुछ लोगों ने उन्हें गाड़ी धीमे चलाने के लिए भी सचेत किया था। लेकिन आगे जाकर उनकी बाइक रांड साइड में पुलिया से जा टकराई। हादसे के बाद तीनों लोग पुलिया के नीचे भरे पानी में जा गिरे। राहगीरों ने तुरंत तीनों को बाहर निकाला। लेकिन कपल के सिर में गंभीर चोट होने से मौके पर ही मौत हो गई। बेटे को हल्के चोट आई।