उन पलों को याद कर परिजनों की आंखों से छलक पड़े आंसू
दरअसल, रविवार के दिन मानपुर थाने में पुलिस के अधिकारियों और शहीद जवानों के परिजनों ने 11वीं बरसी पर उनकी शहादत को सलाम किया। अमर जवान स्मारक पर फूल चढ़ाकर 29 पुलिसकर्मियों की वीरता को याद किया। इतना ही नहीं जब अमर जवानों को श्रद्धांजलि देते वक्त उनके साथ बिताए पल याद आए तो परिजनों की आंखों में आंसू निकल आए।