इन चीजों से बना लें दूरी: इस दौरान नकारात्मक विचारों वाले व्यक्ति चाहे वो परिवार का हो, मित्र हो, रिश्तेदार हो से कम ही बात करें। सोशल मीडिया से थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। इस समय सोशल मीडिया में और अन्य जगहों पर नकारात्मकता फैलाने वाली खबरें भरपूर वायरल होती रहती हैं। जैसे आज शहर में फिर कोरोना ब्लास्ट, चारों तरफ हाहाकार ,न अस्पतालों मे बैड खाली और न श्मशान में जगह । दवाओं की किल्लत, डॉक्टरों का कहर जारी।