आनंद राठी गंजपारा में रहते थे। उनका परिवार माहेश्वरी स्टील के नाम से बड़ा बिजनेस चलाता है। वे छत्तीसगढ़ के बड़े कारोबारियों में शामिल हैं। मृतक के चाचा दुर्ग चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हैं। घटनावाले दिन करीब 3.30 बजे आनंद की पत्नी की नींद खुली। देखा कि वो बिस्तर पर नहीं है। पत्नी ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वो अंदर से बंद था। इस पर उसने शोर मचाया। इसके बाद अपने कजिन को कॉल किया। उसने आकर घर का दरवाजा खोला। तब देखा कि आनंद की लाश दूसरे कमरे में लटक रही है। आनंद के दो बच्चे हैं।