बेहद खूबसूरत है भगवान राम का ननिहाल, जहां बन रहा माता कौशल्या का भव्य मंदिर,तस्वीरों में देखें नजारा

रायपुर (छत्तीसगढ़). पूरे देश में उत्सव का माहौल है, 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की भूमि पूजन जो होने जा रही है। वहीं अयोध्या से करीब 800 किलोमीटर दूर श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में भी उत्सव का माहौल है। क्योंकि यहां माता कौशल्या की जन्मस्थली का सौंदर्य अब पौराणिक कथाओं के जैसा ही आकर्षक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक योजना के तहत करीब  15 करोड़ 75 लाख रुपए राशि की मंजूरी भी दे दी है। सीएम ने अफसरों को अगस्त के तीसरे हफ्ते से मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने कहा है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2020 10:01 AM IST / Updated: Aug 02 2020, 04:27 PM IST

15
बेहद खूबसूरत है भगवान राम का ननिहाल, जहां बन रहा माता कौशल्या का भव्य मंदिर,तस्वीरों में देखें नजारा

बता दें कि रायपुर के पास बसे गांव चंदखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है, जहां कौशल्या मां की गोद में बाल रूप में विराजमान हैं भगवान रामलला। अब इस प्राचीन मंदिर के मूल स्वरूप को यथावत रखते हुए, पूरे परिसर के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी राम वन गमन पथ विकास परियोजना में के तहत यह कार्य किया जाएगा। यानी उन सभी जगहों का विकास किया जाना है जहां भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण ने वनवास के दौरान समय बिताया था या जहां से गुजरे थे।
 

25

बता दें कि चार दिन पहले यानी बुधवार को सीएम भूपेश बघेल अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल व परिजनों के साथ मंदिर पहंचे थे। जहां पर उन्होंने माता कौशल्या की पूजा की और मंदिर निर्माण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

35

वहीं मंदिर के चारों तरफ घाट और वॉकिंग ट्रैक बनाया जाएगा, जिसपर लोग मंदिर की परिक्रमा भी कर सकेंगे। साथ ही यहां पर पेड़ और हाईटेक लाइटें लगाईं जाएंगी।

45

 तालाब के बीच बने मंदिर तक पहुंचने के लिए नए डिजाइन का हाईटेक पुल तैयार किया जाएगा। जिसके बाद इस पुल को देखने में ऐसा लगेगा जैसे किसी ने हाथों से उसे पानी से ऊपर उठा रखा है।

55


पंड़ितों का कहना है कि चंदखुरी के लोग दीवाली पर पहले माता कौशल्या के  मंदिर में दीपक जलाते हैं इसके बाद वह अपने घरों में जाकर पूजा करते हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos