दरअसल, यह बकरा तोतापारी व जमनापारी क्रास नस्ल का है, जिसे अहमद उर्फ लाल बहादुर नाम का शख्स पंजाब से खरीदकर छत्तीसगढ़ लाया हैं। बता दें कि अहमद ने इस बकरे को खरीदने के लिए 1.53 लाख रुपए की कीमत चुकाई है। इसके अलावा पंजाब से छत्तीसगढ़ लाने में 23 हजार का खर्च अलग से आया है।