दुर्ग, छत्तीसगढ़. राज्य के बड़े बिजनेसमैन ने शुमार 38 वर्षीय आनंद राठी के सुसाइड मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पहले कहा जा रहा था कि उन्होंने अपनी मां के निधन के बाद मायूसी में फांसी लगाई। लेकिन पुलिस ने जब पड़ताल की, तो सामने आया कि बिजनेसमैन ने एक महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जान दी थी। इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरोपी महिला और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों पर बिजनेसमैन को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है। बता दें कि आनंद राठी ने अपने घर में 29 जुलाई को फांसी लगा ली थी। घटनावाले दिन आनंद राठी रात 2.30 बजे अपने अपने दोस्तों को छोड़कर घर लौट रहे थे। इस दौरान वे किसी से मोबाइल पर बात करने लगे। तभी आरोपी जूहिता अपने दो साथियों महेंदर उर्फ रोहन सिंह और विक्की सिंह उर्फ सन्नी सिंह के साथ राजनांदगांव की तरफ से अपनी एक्टिवा से निकली। उनकी गाड़ी लहराते हुए चल रही थी। जब आनंद राठी ने टक्कर की आशंका से उन्हें समझाया, तो महिला और उसके साथियों ने उनके साथ गाली-गलौच कर दी। फिर जूहिता ने उनके खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाने की धमकी दी। पढ़ें आगे की कहानी...