भाई-बहन की हरकतें देख घरवालों ने आधी रात में कर दी हत्या, दोनों चोरी से बन चुके थे पति-पत्नी

Published : Oct 13, 2020, 12:51 PM IST

दुर्ग. छत्तसीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसको जानकर पुलिस वालों तक के होश उड़ गए। हुआ यूं कि चचेरे भाई बहन के आपस में एक दूसरे से प्यार  करते थे और शादी करना चाहते थे। दोनों को घरवालों पहले कई बार समझा चुके थे, लेकिन इसके बाद भी वह मौका मिलते ही मिलने लगते थे। जब सिर से पानी ऊपर निकल गया तो परिवारवालों ने उनको मौत की नींद सुलाने का प्लान बनाया और रातों रात सनसनीखेज डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दे दिया।  

PREV
14
भाई-बहन की हरकतें देख घरवालों ने आधी रात में कर दी हत्या, दोनों चोरी से बन चुके थे पति-पत्नी

दरअसल, यह खौफनाक घटना दुर्ग जिले के भिलाई शहर की है। जहां के रहने वाले 21 वर्षीय ऐश्वर्या कप्पल और चचेरे भाई श्रीहरि कप्पल के बीच अफेयर चल रहा था। 10 अक्टूबर की रात युवती के सगे भाई और चाचा ने इस संगीन वारदात को अंजाम देते हुए दोनों को मार डाला। पहले दोनों को जहर देकर मारा फिर सबूत मिटाने के लिए रातों रात घर के पास उनके शव जला दिए। घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया जहां उन्होंने अपने अपराध को कबूल किया। 

24


बता दें कि चचेरे भाई-बहन ऐश्वर्या कप्पल और श्रीहरि कप्पल के बीच कई सालों से अफेयर चल रहा था। यहां तक की दोनों की अलग अलग जगह घरवालों ने शादी तक तय कर दी थी। लेकिन वह एक दूसरे से जुदा  होकर यह शादी करने के लिए तैयार नहीं थे। बस फिर क्या था दोनों घर से भाग गए।
 

34


जब दोनों कहीं नहीं मिले तो परिवारवालों ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। भिलाई के सीएसपी अजित यादव ने मामले में संज्ञान लेते हुए  उनको खोजने के लिए एक टीम का गठन किया। जहां 4 दिन पहले ही पुलिस दोनों को चेन्नई से पकड़कर लेकर भिलाई पहुंची और एसडीएम के सामने पेश कर उन्हें घरवालों को सौंप दिया।

44

सीएसपी ने बताया ने बताया कि प्रेमी जोड़ों के घरवालों की उनके प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद चल रहा था। इसी से निजात पाने के लिए उन्होंने अपने बच्चों की हत्या कर दी। जब जांच पड़ताल की तो दोनों की लाश मिली। इसके बाद बाद युवती के सगे भाई और चाचा को गिरफ्तार किया गया, जहां उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों को जब चेन्नई से लाकर परिजनों को सौंपा था तो उन्होंने गुहार लगाई थी कि घरवाले उनकी हत्या कर देंगे। क्योंकि हमनेघर से भागकर मंदिर में शादी जो कर ली है।
 

Recommended Stories