दरअसल, यह डबल मर्डर शनिवार देर रात राजधानी रायपुर से सामने आई है। जहां छत्तीसगढ़ के दिवंगत मंत्री डीपी घृतलहरे की बहू नेहा और 9 साल की पोती अनन्या की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जाता है कि इस घटना को अंजाम देने वाला कोई बाहर का नहीं, बल्कि मृतक परिवार का रिश्तेदार ही है जो इस डबल मर्डर करने के बाद घर के अंदर ही छिपा रहा। बता दें कि मृतका के मायके वालों ने इस हत्या के पीछे उसके पति तरुण पर इस मर्डर की प्लानिंग का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।