पहले बीवी की गला दबाकर की हत्या, फिर खुद फंदे से झूल गया पति

Published : Jan 08, 2021, 03:23 PM ISTUpdated : Jan 08, 2021, 03:27 PM IST

बलरामपुर ( Chhattisgarh) । लॉज में ठहरे दंपति की मौत से हड़कंप मच गया है। स्थिति को देखने पर ऐसा लग रहा है कि पहले पति (husband ) अपनी पत्नी ( wife) का गला दबाकर हत्या कर दिया। इसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। फिलहाल, मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या किया है। वो इस वारदात को उसने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने के बाद अंजाम दिया है। यह घटना एसपी ऑफिस (SP Office) के बाहर एसएस लॉज (SS Lodge) की है।

PREV
14
पहले बीवी की गला दबाकर की हत्या, फिर खुद फंदे से झूल गया पति

कंचन नगर निवासी विद्युत विश्वास और अपनी पत्नी रिक्ता मिस्त्री के साथ रायपुर गया था। वहां से लौटने पर दोनों घर जाने की जगह एसपी ऑफिस के सामने स्थित एसएस लॉज में ही रुक गए थे। लॉज मालिक संदेह पर रात में ही दरवाजा खटखटाया। ऐसे में कोई आवाज नहीं आई। इसपर उसने दरवाजा खुलवाया तो अंदर दंपती के शव मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

24

रात काफी होने के कारण पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। साथ ही परिजनों को सूचना दी। आज दिन सुबह परिजनों के आने के बाद कमरे का दरवाजा खोला गया।
 

34

पुलिस को रिक्ता का शव बिस्तर पर और विद्युत का बाथरूम में कपड़े के सहारे फंदे से लटका मिला है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते हत्या की बात कही गई है। 

44

चर्चा है कि सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी चरित्रहीन थी। इसलिए मार दिया। अब खुद भी आत्महत्या कर रहा है। हालांकि सुसाइड नोट में लिखी सारी बातें पुलिस ने शेयर नहीं की हैं। 
 

Recommended Stories