कंचन नगर निवासी विद्युत विश्वास और अपनी पत्नी रिक्ता मिस्त्री के साथ रायपुर गया था। वहां से लौटने पर दोनों घर जाने की जगह एसपी ऑफिस के सामने स्थित एसएस लॉज में ही रुक गए थे। लॉज मालिक संदेह पर रात में ही दरवाजा खटखटाया। ऐसे में कोई आवाज नहीं आई। इसपर उसने दरवाजा खुलवाया तो अंदर दंपती के शव मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।