पूर्व मंत्री की बहू और पोती की हत्या, बेड के अंदर मिली लाश, अंदर ही छिपा बैठा था घर का कातिल...


रायपुर (छत्तसीगढ़). देश में क्राइम का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। जहां बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उनमें ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही कानून का कोई डर तभी तो वह मंत्री-विधायक की भी हत्या करने लगे हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है। जहां राज्य के पूर्व मंत्री की बहू और पोती की की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। दोनों की लाश बैडरूम में दीवान के अंदर मिली। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2021 11:29 AM / Updated: Jan 31 2021, 05:51 PM IST
16
पूर्व मंत्री की बहू और पोती की हत्या, बेड के अंदर मिली लाश, अंदर ही छिपा बैठा था घर का कातिल...


दरअसल, यह डबल मर्डर  शनिवार देर रात राजधानी रायपुर से सामने आई है। जहां छत्तीसगढ़ के दिवंगत मंत्री डीपी घृतलहरे की बहू नेहा  और 9 साल की पोती अनन्या की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जाता है कि इस घटना को अंजाम देने वाला कोई बाहर का नहीं, बल्कि मृतक परिवार का रिश्तेदार ही है जो इस डबल मर्डर करने के बाद घर के अंदर ही छिपा रहा। बता दें कि मृतका के मायके वालों ने इस हत्या के पीछे उसके पति तरुण पर इस मर्डर की प्लानिंग का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

26


मामले की जानकारी लगते ही मौक पर पुलिस पहुंची और दोनों के शव बरामद कर मामले की जांच शुरू की। मृतका के मायके वालों ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7 से 8 के बीच नेता को फोन लगाया था। लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया तो पास में रहने वाली दूसरी बेटी मेघा को उसका हालचाल जानने के लिए भेजा। जैसे ही मेघा नेहा के घर  पहुंची तो बाहर से दरवाजा बंद था। लेकिन नेहा की स्कूली और जूते घर पर ही थे, जिससे लगा की वह अंदर है। इसके बाद मेघा ने अपने भाई आकाश को कॉल कर मौके पर बुलाया और पड़ोसियों की मदद से गेट तोड़कर अंदर गए। बैडरुम में जाकर देखा तो नेहा और उसकी बेटी अनन्या के शव दीवान के अंदर पड़े हुए थे।

36


मृतका के घर के अंदर के सभी लाइट्स बंद थे, मौके पर दूसरे कमरे में नेहा का नंदोई डॉ आनंद राय और उसका एक साथी दीपक छुपे मिले। मेघा और भाई आकाश ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। हालांकि अभी तक हिरासत में लेने के बाद पूछताछ के दौरान मृतका के नंदोई आनंद राय और उसका साथी इस गुनाह को कबूल नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि उसके छोटे भाई ने जबरदस्ती बाहर से दरवाजा बंद करके मुझे फंसाया है। (पति तरुण के साथ मृतका नेहा, फाइल फोटो)

46


मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने नेहा के पति तरुण को पलिस ने पूछता के लिए बुलवाया। जहां उसने इस मर्डर की कोई भी बात से साफ इंकार कर  दिया। उसका कहना है कि वो पिछले तीन से रायपुर से करीब  80 किलोमीटर दूर चक्रवाय गांव में था। क्योंकि वहां उसको किसी से अपना पैसा लेना था, इसी सिलसिले में वह वहीं पर रुक गया था। बता दें कि तरुण ब्याज के रुपयों का काम करता है। साथ ही वह  प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अनुसूचित जाति विंग का काम भी देखता है।

56


पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो मृतका नेहा और उसकी बेटी के मुंह से झाग निकल रहा था। इसके अलावा दोनों के गले में स्पोर्ट्स शू के नीले रंग के लेस बंधे मिले हैं। पुलिस परिवार के बीच कातिल की तलाश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वाला कोई बाहर का नहीं है। घर के किसी सदस्य और रिश्तेदार ने इस डबल मर्डर को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक तरफ जहां मृतका के नंदोई और उसके दोस्त को जेल में बंद करकरे रिमांड पर रखा हुआ है। वहीं नेहा के पति तरुण के सभी फोनों की कॉल डिटेल निकाली जा रही है।

66

(मृतक नेहा अपने पति तरुण के साथ-फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos