दिल दहला देने वाला दृश्य: देखते ही खड़े हो गए रोंगटे, रातभर सड़क पर पड़ी रहीं खून से सनी 4 लाशें

महासमुंद. छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है, जहां आधी रात के बाद हुए एक्सीडेंट में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहगीरों ने बताया की एसयूवी कार और ट्रक की टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकना चूर हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2020 2:09 PM
14
दिल दहला देने वाला दृश्य: देखते ही खड़े हो गए रोंगटे, रातभर सड़क पर पड़ी रहीं खून से सनी 4 लाशें

दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट शनिवार रात दो बजे महासमुंद्र नेशनल  हाइवे पर हुआ। जहां तेज रफ्तार में आ रही एक  एसयूवी कार खड़े ट्रक से टकरा गई।  पिथौरा थाने के प्रभारी ने बताया कि कार में सवार यह मजदूर बंगाल से महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। जिस दौरान यह हादसा हुआ।
 

24

पुलिस ने मरने वालों की पहचान भारत रवि दास, मिथुन सिन्हा, समल सिन्हा, विजय दास के रूप में की। वहीं राकेश सिन्हा, उत्पल, गोकुल सिन्हा, चिरंजीव सिन्हा और ड्राइवर कृष्णा सिंह हादसे में घायल हुए हैं, जिनका रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 

34

बताया जाता है कि यह सभी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। महाराष्ट्र भंडारा के पास किसी गांव में नहर निर्माण के काम में मजदूरी करने जा रहे थे। 
 

44

तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि हादसा कितना भयानक था। जिसमें कुछ लोग कार के अंदर फंसे रहे तो कुछ लोग सड़क पर जा गिरे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos