दरअसल, यह घटना मुंगेली के सरगांव क्षेत्र मर्राकोना गांव में हुई मंगलवार शाम में हुई। जिसमें अखिलेश्वर कौशिक (40) सहति दोनों भाई गौरी शंकर कौशिक (28) रामखिलावन कौशिक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों लोग टैंक में फंस गए होंगे और जहरीली गैस के कारण उनकी मौत हो गई। वहीं सुभाष डागौर की तलाश जारी है।