बेहद खूबसूरत है भगवान राम का ननिहाल, जहां बन रहा माता कौशल्या का भव्य मंदिर,तस्वीरों में देखें नजारा

Published : Aug 02, 2020, 03:31 PM ISTUpdated : Aug 02, 2020, 04:27 PM IST

रायपुर (छत्तीसगढ़). पूरे देश में उत्सव का माहौल है, 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की भूमि पूजन जो होने जा रही है। वहीं अयोध्या से करीब 800 किलोमीटर दूर श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में भी उत्सव का माहौल है। क्योंकि यहां माता कौशल्या की जन्मस्थली का सौंदर्य अब पौराणिक कथाओं के जैसा ही आकर्षक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक योजना के तहत करीब  15 करोड़ 75 लाख रुपए राशि की मंजूरी भी दे दी है। सीएम ने अफसरों को अगस्त के तीसरे हफ्ते से मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने कहा है।

PREV
15
बेहद खूबसूरत है भगवान राम का ननिहाल, जहां बन रहा माता कौशल्या का भव्य मंदिर,तस्वीरों में देखें नजारा

बता दें कि रायपुर के पास बसे गांव चंदखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है, जहां कौशल्या मां की गोद में बाल रूप में विराजमान हैं भगवान रामलला। अब इस प्राचीन मंदिर के मूल स्वरूप को यथावत रखते हुए, पूरे परिसर के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी राम वन गमन पथ विकास परियोजना में के तहत यह कार्य किया जाएगा। यानी उन सभी जगहों का विकास किया जाना है जहां भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण ने वनवास के दौरान समय बिताया था या जहां से गुजरे थे।
 

25

बता दें कि चार दिन पहले यानी बुधवार को सीएम भूपेश बघेल अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल व परिजनों के साथ मंदिर पहंचे थे। जहां पर उन्होंने माता कौशल्या की पूजा की और मंदिर निर्माण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

35

वहीं मंदिर के चारों तरफ घाट और वॉकिंग ट्रैक बनाया जाएगा, जिसपर लोग मंदिर की परिक्रमा भी कर सकेंगे। साथ ही यहां पर पेड़ और हाईटेक लाइटें लगाईं जाएंगी।

45

 तालाब के बीच बने मंदिर तक पहुंचने के लिए नए डिजाइन का हाईटेक पुल तैयार किया जाएगा। जिसके बाद इस पुल को देखने में ऐसा लगेगा जैसे किसी ने हाथों से उसे पानी से ऊपर उठा रखा है।

55


पंड़ितों का कहना है कि चंदखुरी के लोग दीवाली पर पहले माता कौशल्या के  मंदिर में दीपक जलाते हैं इसके बाद वह अपने घरों में जाकर पूजा करते हैं।
 

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories