बता दें कि रायपुर के पास बसे गांव चंदखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है, जहां कौशल्या मां की गोद में बाल रूप में विराजमान हैं भगवान रामलला। अब इस प्राचीन मंदिर के मूल स्वरूप को यथावत रखते हुए, पूरे परिसर के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी राम वन गमन पथ विकास परियोजना में के तहत यह कार्य किया जाएगा। यानी उन सभी जगहों का विकास किया जाना है जहां भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण ने वनवास के दौरान समय बिताया था या जहां से गुजरे थे।