दुर्ग (छत्तीसगढ़). आज पूरे देश में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोग इस दिन बकरों की कुर्बानी देते हैं, इसलिए इसे बकरीद भी कहते हैं। हर साल अलग तरह के बकरे बाजार में आते हैं और अपनी खासियतों के चलते चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस साल जो बकरा सुर्खियां बटोर रहा है वह बेहद खास तरह का है। जिसको देखने वालों की भीड़ लग जाती है। उसकी लंबाई इंसान की हाइट के बराबर यानी 8 फीट है और वजन भी 160 किलो है। यह अपनी गर्दन को 10 फीट की ऊंचाई तक ले जा सकता है।