बड़ा हादसा: DRG के 30 जवानों से भरी बस नदी में पलटी, एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे सभी

बीजापुर. छत्तीसगढ़ से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक डीआरडी के जवानों से भरी बस उफनती नदी में पलट गई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर फौरन आसपास के गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और सभी जवानों को पानी के तेज बाहाव से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब दो दिन पहले एंटी नक्सल ऑपरेशन पर गए 30 जवान वापस  अपनी यूनिट लौट रहे थे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2020 6:20 PM / Updated: Sep 21 2020, 07:10 PM IST
15
बड़ा हादसा: DRG के 30 जवानों से भरी बस नदी में पलटी, एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे सभी

दरअसल, यह दर्दनाक घटना सोमवार दोपहर 1 बजे बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलशनार और मिर्तर रोड के बीच हुआ। जैसे ही जवानों की बस ने नदी पार करने की कोशिश की तो वह देखते ही देखते  पलट गई और तेज बहाव में बहने लगी। बारिश के चलते इस समय नदी उफान पर हैं।
 

25

हादसे की पुष्टि बीजापुर के एसपी कमलोचन कश्यप ने की। एसपी ने बताया कि हादसे में राहत की बात ये है कि किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ। बस जहां पलटी वहां पर पानी का बहाव तेज था। बस को नदी से निकालने के लिए जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।

35

जवानों से भरी बस जैसे ही मीर्तुर नदी पर पहुंची तो वहां पर बने रपटा पर बस तेज बहाव में बहने लगी। इससे पहले कि चालक संभाल पाता, बस रपटे से उतरकर नदी में चली गई।
 

45

गांव के लोगों ने जवानों को कड़ी मशक्कत बचा लिया गया। 

55

तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह गांव के लोग जवानों को बचाने के लिए पानी में कूद पड़े।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos