सोनू सूद ने फूट-फूटकर रोने वाली लड़की से किया वादा निभाया, गरीब की बेटी को दिया जिंदगी का सुनहरा मौका

Published : Sep 20, 2020, 06:14 PM IST

बस्तर (छत्तीसगढ़). लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए कई लोगों की मदद की। किसी को घर पहुंचाया, तो किसी का इलाज करवाया। लोगों की मदद करने का उनका सिलसिला अभी तक जारी है। अब एक बार फिर वह मसीहा बनकर सामने आए और छत्तीसगढ़ के बस्तर की रहने वाली अंजली से एक महीने पहले किए वादे को पूरा करते उन्होंने गरीब की इस बेटी को पंजाब और हरियाणा की युनिवर्सिटी में पढ़ने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि वह अंजली की सारी पढ़ाई और हॉस्टल में रहने-खाने का पूरा खर्च उठाएंगे। 

PREV
16
सोनू सूद ने फूट-फूटकर रोने वाली लड़की से किया वादा निभाया, गरीब की बेटी को दिया जिंदगी का सुनहरा मौका

सोनू सूद के ऑफर के बाद अंजली अब अपने परिवार के साथ विचार कर रहीं है कि वह कहां पर पढ़ने के लिए जाए। बता दें कि पंजाब की सिटी यूनिवर्सिटी और हरियाणा की बुद्धा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट दोनों ही यहां के टॉप के संस्थान हैं। दरअसल, बीजापुर की रहने वाली अंजलि का घर पिछले महीने बारिश में जमींदोज हो गया था। इस बीच बांस की टोकरी में रखीं उसकी किताबें भी भींग गई थीं। यह देखकर अंजली फूट-फूटकर रो पड़ी थी। इसके बाद अंजलि का एक रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को देखने के बाद सोनू सूद ने ट्विटर के जरिए मदद का भरोसा दिलाया था।
 

26


आदिवासी गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंजली के परिवार की हालत इतनी भी अच्छी नहीं थी कि वह दूसरी किताबें करीद सके। इसलिए वह फूट-फूटकर रोने लगी थी।
 

36

अंजली को अपनी पढ़ाई छूटती देखकर जैसे सदमा से बैठ गया था।

46


अंजली को रोते देखकर प्रशासन ने तत्काल उसे कुछ नई किताबें उपलब्ध कराई थीं।

56

अंजली की जब किताबें भीग गईं तो उसने उनको सूखने के लि धूप में रखा।

66


फूट-फूटकर रो रही थी छात्रा, सोनू सूद ने किया ट्वीट-'आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नई होंगी...घर भी नया होगा'

Recommended Stories