दरअसल, यह खौफनाक वारदात दुर्ग-रायपुर से सटे खुड़मुड़ा गांव की है। जहां घर के बाड़े में पानी की टंकी में तीन शव मिले हैं। जबकि एक शव घर में ही मिला है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। चारों की पहचान घर का मुखिया बालाराम (65) उसकी पत्नी दुलारी (60), बेटा रोहित, बहू कीर्ति (28) और 11 साल का नाती दुर्गेश के रुप में हुई है। बच्चा जिंद बच गया है, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।