नाबालिग को पत्नी बनाने के चक्कर में कर दिए 3 मर्डर, मासूम ने मना किया तो 5 दोस्तों के साथ किया गैंगरेप

Published : Feb 04, 2021, 05:21 PM ISTUpdated : Feb 04, 2021, 08:33 PM IST

कोरबा. छत्तीसगढ़ से एक हैरान देने वाला क्राइम का मामला सामने आया है। जहां एक युवक  ने नाबालिग लड़की से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसके साथ-साथ परिवार के दो अन्य लोगों को भी मार डाला। आरोपी बच्ची को अपनी पत्नी बनाना चाहता था, लेकिन मृतका जब तैयार नहीं हुई तो उसने इस ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया।  

PREV
15
नाबालिग को पत्नी बनाने के चक्कर में कर दिए 3 मर्डर, मासूम ने मना किया तो 5 दोस्तों के साथ किया गैंगरेप

पुलिस  को एक साथ मिले तीन शव
दरअसल, यह दिल दहला देने वाला मामला  कोरबा जिले के लेमरू थाना क्षेत्र के देवपहरी गांव का है। जहां मंगलवार देश शाम आदिवासी परिवार के 3 सदस्यों शव पुलिस ने बरामद किए हैं। जिनकी पहचान उसकी बेटी तीजमति और चार वर्षीय नातिन सतमति के रूप में हुई। तीनों पिछले तीन दिन से अपने घर से लापता हुए थे। जब मृतका की मां अपने गांव पहुंच गई, लेकिन उसका पति और दोनों लड़कियां नहीं पहुंची तो उसको शक हुआ और वह पुलिस के पास पहुंची। 
 

25

नाबालिग बच्ची को बनाना चाहता था पत्नी
बता दें कि देवपहरी गांव के जमीदार संतराम के घर में एक परिवार काम करता था और उसी परिवार की एक 16 वर्षीय लड़की पर उसकी गलत नजर थी। जब वो घर में अकेली रहती तो संतराम उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता। बच्ची मना करती तो जान से मरने की धमकी देता। आरोपी बच्ची से शादी करना चाहता था।

35

मासूम ने अपनी मां को बताई दरिंदे की हैवानियत
एक दिन पीड़िता ने संतराम की इन हरकतों के बारे में अपनी मां को बताया। बच्ची ने कहा कि वह जबरन मेरे साथ शादी करना चाहता है। लेकिन मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती हूं। जिसके बाद आदिवासी परिवार ने उसके घर से काम छोड़ने का मन बना लिया। लेकिन आरोपी संतराम उनको काम नहीं छोड़ने दे रहा था। (मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी)
 

45


ऐसे ट्रिपल मर्डर को दिया अंजाम
शुक्रवार 29 जनवरी को परिवार किसी तरह अपने रिश्तेदार के घर जाने का बहाना बनाकर जाने लगा। इसपर संतराम ने लगा कि यह यहां से जाने वाले हैं तो उसने अपने एक साथी उमाशंकर के साथ हत्या करने की प्लानिंग बना ली। जहां उसने साथी से कहा कि पीड़िता की मां और भतीजी को बाइक से स्टैंड छोड़कर आ जा। बच्ची की मां और बहन उसके साथ चली गईं। इसके बाद उसने पीड़िता, पिता और उसकी दूसरी भतीजी को छोड़ने के लिए बाइक पर बैठाया। लेकिन वह उन तीनों को बस स्टैंड की जगह जंगल में लेकर गया। जहां कुछ देर बाद आरोपी संतराम भी पहुंच गया। जिसके बाद पिता, पुत्री और भतीजी की हत्या कर दी।
 

55

पुलिस ने मृतका  की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 16 साल की बच्ची से गैंगरेप और तीनों की हत्या करने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है।
 

Recommended Stories