पुलिस को एक साथ मिले तीन शव
दरअसल, यह दिल दहला देने वाला मामला कोरबा जिले के लेमरू थाना क्षेत्र के देवपहरी गांव का है। जहां मंगलवार देश शाम आदिवासी परिवार के 3 सदस्यों शव पुलिस ने बरामद किए हैं। जिनकी पहचान उसकी बेटी तीजमति और चार वर्षीय नातिन सतमति के रूप में हुई। तीनों पिछले तीन दिन से अपने घर से लापता हुए थे। जब मृतका की मां अपने गांव पहुंच गई, लेकिन उसका पति और दोनों लड़कियां नहीं पहुंची तो उसको शक हुआ और वह पुलिस के पास पहुंची।