Published : Jun 20, 2020, 02:07 PM ISTUpdated : Jun 20, 2020, 07:09 PM IST
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली बड़ खबर सामने आई है, जहां थाना परिसर में एक कास्ंटेबल ने अपनी सर्विस रायफल से पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद जवान ने खुद की कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
दरअसल, यह खौफनाक वारदात राजनांदगांव के मानपुर थाना परिसर में शुक्रवार देर रात हुई। सिपाही मुकेश मनहर ने रात 10 बजे पत्नी बबीता की हत्या करने के बाद खुद की भी जान ले ली। हत्या के पीछे की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। लेकिन अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
26
नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण देर रात थाने में गोली की आवाज से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी लोग मौके पर पहुंचे तो वहां कांस्टेबल और उसकी पत्नी का खून से सना शव पड़ा था।
36
जांजगीर-चांपा के रहने वाले कांस्टेबल मुकेश मनहर नक्सल प्रभावित इलाके मानपुर थाने में करीब 3 साल से पदस्थ थे। वो यहां अपनी पत्नी बबीता और चार साल की बेटी जिया के साथ थाने परिसर के क्वार्टर रहता था।
46
पुलिस को मौके पर युवक का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच की जा रही है ।
56
सिपाही के खौफनाक कदम की वजह से चार साल बच्ची के सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया।
66
घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोग।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।