बारी-बारी से तीनों बच्चों को फेंक दिया
दरअसल, यह दर्दनाक घटना रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह सामने आई, जहां 40 वर्षीय कार्तिकेश्वर राठिया नाम के व्यक्ति ने अपने 7 साल, 5 साल और 4 साल के मासूम बच्चों को बारी-बारी से बहती नदी में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों के लेकर मौके पर पहुंची, लेकिन काफी देर तलाशने के बाद भी किसी का पता नहीं चल सका है।