छत्तीसगढ़ी रंग में रंगे राहुल गांधी, तिलक लगाया, गौर मुकुट पहना, नेहरु जैकेट पहनकर दिया संदेश, देखें तस्वीरें

रायपुर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर पहुंचे राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) अलग ही अंदाज में दिखे। राहुल ने यहां अमर जवान ज्योति और सेवा ग्राम का शिलान्यास किया। साइंस कॉलेज में स्थानीय कलाकारों ने उन्हें तिलक लगाया और गौर मुकुट पहनाकर छत्तीसगढ़ी परंपरा में उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राहुल ने दंतेश्वरी माई मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने डेनेक्स के स्टॉल से नेहरू जैकेट खरीदी, जिसे सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने उन्हें पहनाया। तस्वीरों में देखें राहुल गांधी का रायपुर दौरा.. 

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2022 10:38 AM IST / Updated: Feb 03 2022, 04:09 PM IST
112
छत्तीसगढ़ी रंग में रंगे राहुल गांधी, तिलक लगाया, गौर मुकुट पहना, नेहरु जैकेट पहनकर दिया संदेश, देखें तस्वीरें

साइंस कॉलेज में स्थानीय कलाकारों ने राहुल गांधी का तिलक लगाया और उन्हें गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राहुल  छत्तीसगढ़ी रंग में रंगे नजर आएं। राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदर्शनी भी देखी।

212

राहुल गांधी ने बस्तर गैलरी में बने दंतेश्वरी माई मंदिर में पूजा-अर्चना की। राहुल गांधी का राजकीय गमछा पहनाकर स्वागत हुआ। इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में राज्य गीत 'अरप पैरी की धार' से कार्यक्रम की शुरुआत की।

312

राहुल ने प्रदर्शनी में कोंडागांव के कोंडानार ब्रांडिंग से बने फूड को भी चखा। सीएम भूपेश बघेल और राहुल गांधी ने 'मेडिया पेज', सल्फी, चपड़ा चटनी, 'इमली चटनी से सजी बस्तर की थाली की जमकर तारीफ की।

412

राहुल गांधी ने सुकमा जिले के गिरदाल पारा हाइड्रो पावर बेस्ड पंपिंग स्किम इरिगेशन प्रोजेक्ट की तारीफ की। जल संसाधन विभाग की प्रदर्शनी के डोम में इसका मॉडल प्रदर्शित किया गया है। यहां बिना बिजली और बिना अन्य ईंधन के 24 घंटे सिंचाई होती है। 

512

राहुल सीएम भघेल के साथ बस्तर कैफे भी गए। उन्होंने दरभा के झीरम की फिल्टर कॉफी का स्वाद चखा। 20 एकड़ में फैसे इस कॉफी प्लांटेशन को ब्रांड बनाने और उसकी ब्रांडिंग का राहुल गांधी ने सुझावा दिया।

612

प्रदर्शनी में राहुल ने डेनेक्स के स्टॉल से नेहरू जैकेट खरीदी। सीएम भूपेश बघेल ने यह जैकेट उन्हें पहनाया। उन्होंने वहां काम करने वाली महिलाओं से बातचीत भी की और उनका उत्साह भी बढ़ाया। बता दें कि डेनेक्स से कई कंपनियों ने 5 साल में 75 लाख उत्पाद बनाने के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपए के करार किए हैं।

712

राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विकास प्रदर्शनी के स्टाल में मिट्टी के दीये बनाते भी दिखाई दिए। उन्होंने दीयों की तारीफ की और उसे बनाने वालों की मेहनत और कारीगरी को सराहा। 

812

राहुल ने विकास प्रदर्शनी में कांकेर वैली सीताफल परियोजना का अवलोकन किया। उन्होंने कांकेर जिले में सीताफल से पल्प और आइसक्रीम बनाने की तकनीक की जानकारी ली। एंबुलेंस मोटर बाइक के बारें में भी सीएम ने उन्हें बताया।

 

912

राहुल गांधी के साथ सीएम बघेल, जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे मौजूद रहे। सर्व छत्तीसगढ़िया समाज एकता परिसर के प्रतिनिधियों से राहुल से भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने धान से बनी छायाचित्र राहुल गांधी को उपहार स्वरुप दी।

1012

इससे पहले रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने राहुल का अभिवादन करते हुए कहा कि जन नेता राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर स्वागत है। 

1112

राहुल गांधी के साथ एक बस में मुख्यमंत्री और मंत्री बैठे। दूसरी दो बसों में संसदीय सचिव, प्रमुख विधायक और पार्टी पदाधिकारी, निगम-मंडलों के पदाधिकारी हैं। उनका काफिला हवाई अड्‌डे से तेलीबांधा, रिंग रोड से रायपुरा चौक होते हुए साइंस कॉलेज पहुंचा है।

1212

जनसभा में राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी (BJP) और उसकी विचारधारा देश के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। देश को दो भागों में बांटा जा रहा है। एक गिने-चुने अरबपतियों का। दूसरा गरीब देश है, जिसमें बहुसंख्यक जनता है। राहुल ने कहा कि जब बीजेपी के लोग सवाल पूछते हैं कि 70 सालों में देश में क्या हुआ, तब ये कांग्रेस पार्टी का नहीं हमारे किसान, मजदूरों, कारीगरों का अपमान करते हैं। 

इसे भी पढ़ें-रायपुर पहुंचे राहुल गांधी, साइंस कॉलेज में गौर मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत, दंतेश्वरी माई मंदिर में माथा टेका

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी 3 घंटे रायपुर में रहेंगे, मजदूरों के साथ भोजन भी कर सकते, भूपेश बघेल के घर भी जाएंगे
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos