पहले पत्नी-मां और बच्चों को मारा, फिर खुद मर गया
दरअसल, यह दर्दनाक मामला अभनपुर के केंद्री गांव का है। सोमवार देर रात यहां के रहने वाले कमलेश साहू ने पहले अपनी पत्नी, मां और दो बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। मामले की जानकारी पुलिस को मंगलवार सुबह लगी। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इस घटना की सही वजह का पता नहीं चल पाया है।