बिना सुरक्षा नक्सलियों के गढ़ में स्कूटी से पहुंची महिला विधायक, जहां मारे गए थे 26 नक्सली, पुलिस भी डरती!

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़). जब कोई विधायक कहीं  दौरे पर जाता है तो उनके आगे-पीछे पूरा लाव लश्कर होता है। पुलिस की सुरक्षा के साथ पर्सनल सिक्योरिटी भी होती है। लेकिन छत्तसीगढ़ सरकार की महिला विधायक बिना सुरक्षा गार्ड के ही स्कूटी से दौरा कर रही हैं। वह भी जंगलों में और घोर नक्सल प्रभावित इलाके निकलीं। इस बात का पता पुलिस अफसरों को चला तो उन्होंने मौके पर फोर्स भेजी, लेकिन विधायक ने उन्हें वापस लौटा दिया। पढ़िए क्यों महिला विधायक ने पुलिस-फोर्ज को भेज दिया वापस...

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 8:34 AM IST / Updated: Feb 09 2022, 02:06 PM IST

15
बिना सुरक्षा नक्सलियों के गढ़ में स्कूटी से पहुंची महिला विधायक, जहां मारे गए थे 26 नक्सली, पुलिस भी डरती!

महिला विधायक को मौत का भी डर नहीं
दरअसल, स्कूटी पर सवार होकर नक्सली इलाकों में दौरा करने वाली यह महिला विधायक कांग्रेस की छन्नी साहू हैं। जो मंगलवार को महाराष्ट्र बार्डर से लगे नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंची थीं। वह भी उन इलाकों में जहां नक्सलियों द्वारा कई बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। इन इलाकों में हाल ही में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें 26 नक्सली मारे भी गए थे। उसके बाद भी वह बिना सुरक्षा के ही स्कूटी पर दौरा कर रही हैं।

25

पुलिस पहुंची तो विधायक ने जंगल से लौटा दी वापस
वहीं इस पूरे मामले पर राजनांदगांव जिला प्रशासन और एसपी संतोष सिंह ने बताया कि अगर कोई विधायक बिना बताए दौरे पर जाता है तो उस पर हम क्या कर सकते हैं। क्योंकि कोई भी नेता कहीं जाता है तो इसकी जानकारी पहले पुलिस को देता है। ताकि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस-फोर्स भेजी जाए। लेकिन ऐसे में हम क्या कर सकते हैं। खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के वीवीआईपी को सुरक्षा देना तो हमारी जिम्मेदारी है। फिर भी हमने अपना कर्तव्य निभाते हुए अपनी तरफ से टीम को भेजा था। पर उन्होंने जवानों को वापस लौटा दिया।

35

विधायक का ग्रामीणों ने आरती और टीका लगाकर किया स्वागत
वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि हम पुलिस की सुरक्षा पर ही निर्भर हैं।  क्योंकि यहां तो खुद पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। हमारी सुरक्षा तो यहां की  जनता के हाथों में है, वह ही हमारी सुरक्षा करेंगे। बता दें कि जैसे ही विधायक स्कूटी से नक्सल इलाके के गांवों में पहुंची तो ग्रामीण बहुत खुश हुए। इतना ही नहीं उन्होंने विधायक का शानदार स्वाग भी किया। आरती उतारी और टीका लगाया। इस बीच वह पैदल ही कई गांवों में  घूमीं और लोगों का हालचाल जाना।
 

45

यहां जाना किसी खतरे से खाली नहीं
महिला विधायक स्कूटी से ऐसे इलाकों में दौरा कर रही हैं, जहां जाना किसी बड़े खतरे से कम नहीं है। क्योंकि यहां पर आए दिन पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। विधायक जिन गांवों में जाकर ग्रामीणों से मिलीं वहां पर अक्सर नक्सली हमला करते हैं। यहां नक्सलियों की आमद बनी रहती है।

यह भी पढ़ें-महिला कांग्रेस विधायक अपने पति को खुद ले गई एसपी ऑफिस, पुलिस से कहा-लो गिरफ्तार कर लो,जानिए क्या है पूरा मामला
 

55

कौन हैं आखिर यह महिला विधायक
बता दें कि छन्नी साहू राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक हैं। जो दो दिन पहले अपने पति चंदू साहू को गिरफ्तार करवाने के लिए खुद उनको पीछे बैठाकर एसपी ऑफिस पहुंची थीं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। बीते आठ दिसंबर 2021 को विधायक के पति चंदू साहू के खिलाफ एक ड्राइवर बीरसिंग उइके ने ​गाली-गलौज करने और धमकी देने की शिकायत की थी। जिसको लेकर विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी लगातार गिरफ्तारी की मांग कर रही थी। इसी को लेकर महिला विधायक नाराज हो गईं और उन्होंने यह कदम उठाया था। फिलहाल उनके पति को जमानत मिल गई है।

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ी रंग में रंगे राहुल गांधी, तिलक लगाया, गौर मुकुट पहना, नेहरु जैकेट पहनकर दिया संदेश, देखें तस्वीरें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos