महिला विधायक को मौत का भी डर नहीं
दरअसल, स्कूटी पर सवार होकर नक्सली इलाकों में दौरा करने वाली यह महिला विधायक कांग्रेस की छन्नी साहू हैं। जो मंगलवार को महाराष्ट्र बार्डर से लगे नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंची थीं। वह भी उन इलाकों में जहां नक्सलियों द्वारा कई बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। इन इलाकों में हाल ही में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें 26 नक्सली मारे भी गए थे। उसके बाद भी वह बिना सुरक्षा के ही स्कूटी पर दौरा कर रही हैं।