- Home
- States
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ी रंग में रंगे राहुल गांधी, तिलक लगाया, गौर मुकुट पहना, नेहरु जैकेट पहनकर दिया संदेश, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ी रंग में रंगे राहुल गांधी, तिलक लगाया, गौर मुकुट पहना, नेहरु जैकेट पहनकर दिया संदेश, देखें तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
साइंस कॉलेज में स्थानीय कलाकारों ने राहुल गांधी का तिलक लगाया और उन्हें गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राहुल छत्तीसगढ़ी रंग में रंगे नजर आएं। राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदर्शनी भी देखी।
राहुल गांधी ने बस्तर गैलरी में बने दंतेश्वरी माई मंदिर में पूजा-अर्चना की। राहुल गांधी का राजकीय गमछा पहनाकर स्वागत हुआ। इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में राज्य गीत 'अरप पैरी की धार' से कार्यक्रम की शुरुआत की।
राहुल ने प्रदर्शनी में कोंडागांव के कोंडानार ब्रांडिंग से बने फूड को भी चखा। सीएम भूपेश बघेल और राहुल गांधी ने 'मेडिया पेज', सल्फी, चपड़ा चटनी, 'इमली चटनी से सजी बस्तर की थाली की जमकर तारीफ की।
राहुल गांधी ने सुकमा जिले के गिरदाल पारा हाइड्रो पावर बेस्ड पंपिंग स्किम इरिगेशन प्रोजेक्ट की तारीफ की। जल संसाधन विभाग की प्रदर्शनी के डोम में इसका मॉडल प्रदर्शित किया गया है। यहां बिना बिजली और बिना अन्य ईंधन के 24 घंटे सिंचाई होती है।
राहुल सीएम भघेल के साथ बस्तर कैफे भी गए। उन्होंने दरभा के झीरम की फिल्टर कॉफी का स्वाद चखा। 20 एकड़ में फैसे इस कॉफी प्लांटेशन को ब्रांड बनाने और उसकी ब्रांडिंग का राहुल गांधी ने सुझावा दिया।
प्रदर्शनी में राहुल ने डेनेक्स के स्टॉल से नेहरू जैकेट खरीदी। सीएम भूपेश बघेल ने यह जैकेट उन्हें पहनाया। उन्होंने वहां काम करने वाली महिलाओं से बातचीत भी की और उनका उत्साह भी बढ़ाया। बता दें कि डेनेक्स से कई कंपनियों ने 5 साल में 75 लाख उत्पाद बनाने के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपए के करार किए हैं।
राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विकास प्रदर्शनी के स्टाल में मिट्टी के दीये बनाते भी दिखाई दिए। उन्होंने दीयों की तारीफ की और उसे बनाने वालों की मेहनत और कारीगरी को सराहा।
राहुल ने विकास प्रदर्शनी में कांकेर वैली सीताफल परियोजना का अवलोकन किया। उन्होंने कांकेर जिले में सीताफल से पल्प और आइसक्रीम बनाने की तकनीक की जानकारी ली। एंबुलेंस मोटर बाइक के बारें में भी सीएम ने उन्हें बताया।
राहुल गांधी के साथ सीएम बघेल, जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे मौजूद रहे। सर्व छत्तीसगढ़िया समाज एकता परिसर के प्रतिनिधियों से राहुल से भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने धान से बनी छायाचित्र राहुल गांधी को उपहार स्वरुप दी।
इससे पहले रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने राहुल का अभिवादन करते हुए कहा कि जन नेता राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर स्वागत है।
राहुल गांधी के साथ एक बस में मुख्यमंत्री और मंत्री बैठे। दूसरी दो बसों में संसदीय सचिव, प्रमुख विधायक और पार्टी पदाधिकारी, निगम-मंडलों के पदाधिकारी हैं। उनका काफिला हवाई अड्डे से तेलीबांधा, रिंग रोड से रायपुरा चौक होते हुए साइंस कॉलेज पहुंचा है।
जनसभा में राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी (BJP) और उसकी विचारधारा देश के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। देश को दो भागों में बांटा जा रहा है। एक गिने-चुने अरबपतियों का। दूसरा गरीब देश है, जिसमें बहुसंख्यक जनता है। राहुल ने कहा कि जब बीजेपी के लोग सवाल पूछते हैं कि 70 सालों में देश में क्या हुआ, तब ये कांग्रेस पार्टी का नहीं हमारे किसान, मजदूरों, कारीगरों का अपमान करते हैं।
इसे भी पढ़ें-रायपुर पहुंचे राहुल गांधी, साइंस कॉलेज में गौर मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत, दंतेश्वरी माई मंदिर में माथा टेका
इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी 3 घंटे रायपुर में रहेंगे, मजदूरों के साथ भोजन भी कर सकते, भूपेश बघेल के घर भी जाएंगे