कोरबा, छत्तीसगढ़. यह कोई रहस्यमयी घटना नहीं है। लेकिन इसने यहां रहने वालों के दिलों में डर पैदा कर दिया है। जिले के सिंघाली इलाके में खाली पड़े मैदान में अचानक सोमवार को धमाके के साथ जमीन दो फाड़ हो गई। देखते ही देखते चंद सेकंड में यहां 20 फीट गहरा विशाल गड्ढा हो गया। दरअसल, कोरबा छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा कोल एरिया माना जाता है। यहां बड़ी संख्या में भूमिगत खदाने हैं। इनमें से कई बंद हो चुकी हैं। इनकी जमीनें खोखली हैं। जिस जगह यह गड्ढा हुआ, वहां भी नीचे कोयला खदान थी। लेकिन अब वो बंद पड़ी थी। यहां की खोखली हो चुकी जमीनें दूर किसी खदान में हुए ब्लास्ट से धंसक जाती हैं। ऐसा ही यहां हुआ। धमाका सुनकर गांववाले घटनास्थल पर पहुंचे। यह जगह साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) के अधीन है। यहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। गनीमत रही कि इस जगह पर कोई नहीं रहता है। अब एसईसीएल प्रबंधन ने मामले की जांच विशेषज्ञों से कराने की बात कही है।