धीरे-धीरे हिलते हुए अचानक हुआ जोरदार ब्लास्ट और जमीन से दिखने लगा 'पाताल लोक' का रास्ता

कोरबा, छत्तीसगढ़. यह कोई रहस्यमयी घटना नहीं है। लेकिन इसने यहां रहने वालों के दिलों में डर पैदा कर दिया है। जिले के सिंघाली इलाके में खाली पड़े मैदान में अचानक सोमवार को धमाके के साथ जमीन दो फाड़ हो गई। देखते ही देखते चंद सेकंड में यहां 20 फीट गहरा विशाल गड्ढा हो गया। दरअसल, कोरबा छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा कोल एरिया माना जाता है। यहां बड़ी संख्या में भूमिगत खदाने हैं। इनमें से कई बंद हो चुकी हैं। इनकी जमीनें खोखली हैं। जिस जगह यह गड्ढा हुआ, वहां भी नीचे कोयला खदान थी। लेकिन अब वो बंद पड़ी थी। यहां की खोखली हो चुकी जमीनें दूर किसी खदान में हुए ब्लास्ट से धंसक जाती हैं। ऐसा ही यहां हुआ। धमाका सुनकर गांववाले घटनास्थल पर पहुंचे। यह जगह साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) के अधीन है। यहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। गनीमत रही कि इस जगह पर कोई नहीं रहता है। अब एसईसीएल प्रबंधन ने मामले की जांच विशेषज्ञों से कराने की बात कही है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2020 10:50 AM
15
धीरे-धीरे हिलते हुए अचानक हुआ जोरदार ब्लास्ट और जमीन से दिखने लगा 'पाताल लोक' का रास्ता

भूमिगत खदानों से कोयला निकालने के लिए ब्लास्ट किए जाते हैं। इससे जो खदानें बंद हो चुकी हैं, उनकी खोखली जमीनें किसी भूकंप की तरह कांपती रहती हैं। दअसल, होना यह चाहिए कि जिन खदानों में काम बंद हो चुका है, उन्हें मलबे से भर देना चाहिए। लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया। इसी वजह से जमीन धंसक गई।

25

किसी कुएं की तरह 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया जमीन में।

35

यहां की काफी जमीन भूमिगत कोयला खदानों के कारण खोखली हो चुकी है। इसलिए ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।
 

45

घटना की जानकारी लगने पर  SEC के अफसर और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान कोविड-19 के मद्देनजर जब उन्होंने लोगों से दूरियां बनाने को कहा, तो वे भड़क उठे।

55

इस बीच गुस्से में आकर एक महिला ने जीएम ऑपरेशन कल्याण प्रसाद की कॉलर पकड़ी ली। पुलिस उन्हें भीड़ से निकालकर ले गई।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos