साथ जिए साथ अलविदा: नहीं रही दो जिस्म एक जान जुड़वा भाई की अनूठी जोड़ी, जिन्हें देखने आते थे विदेश से लोग

बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़). दो जिस्म एक जान से मशहूर छत्तीसगढ़ के दो जुड़वा भाई शिवराथ और शिवराम की अनोखी की जोड़ी अब देखने को नहीं मिलेगी। अचानक दोनों भाईयों की  संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस खबर के साथ ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर हीरो थे दोनों भाई..हौसला देखने दूर-दूर से आते थे लोग...

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2021 3:19 PM IST / Updated: Oct 31 2021, 08:59 PM IST
15
साथ जिए साथ अलविदा: नहीं रही दो जिस्म एक जान जुड़वा भाई की अनूठी जोड़ी, जिन्हें देखने आते थे विदेश से लोग


बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़). दो जिस्म एक जान से मशहूर छत्तीसगढ़ के दो जुड़वा भाई शिवराथ और शिवराम की अनोखी की जोड़ी अब देखने को नहीं मिलेगी। अचानक दोनों भाईयों की  संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस खबर के साथ ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। 

25


बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़). दो जिस्म एक जान से मशहूर छत्तीसगढ़ के दो जुड़वा भाई शिवराथ और शिवराम की अनोखी की जोड़ी अब देखने को नहीं मिलेगी। अचानक दोनों भाईयों की  संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस खबर के साथ ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। 

35


बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़). दो जिस्म एक जान से मशहूर छत्तीसगढ़ के दो जुड़वा भाई शिवराथ और शिवराम की अनोखी की जोड़ी अब देखने को नहीं मिलेगी। अचानक दोनों भाईयों की  संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस खबर के साथ ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। 

45


बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़). दो जिस्म एक जान से मशहूर छत्तीसगढ़ के दो जुड़वा भाई शिवराथ और शिवराम की अनोखी की जोड़ी अब देखने को नहीं मिलेगी। अचानक दोनों भाईयों की  संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस खबर के साथ ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। 

55


बता दें कि दोनों जुड़वा भाई सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर एक्टिव रहते थे। चाहे बात फेसबुक, इंस्टाग्राम की हो या फिर टिकटॉक पर वीडियो शेयर करने की। दोनों के कई मिलियन व्यूअर्स थे। लोग उनके आत्म विश्वास की तारीफ करते थे। हाल ही में जब वह अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए गए थे तो उस दौरान का वीडियो जमकर वायरल हुआ था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos