Published : Jun 13, 2020, 01:42 PM ISTUpdated : Jun 13, 2020, 01:44 PM IST
दंतेवाडा़ (छत्तीसगढ). दंतेवाड़ा जिला नक्सलियों के लिए जाना जाता है। जिले के कई गांवों के लोगों का जीवन कितना कठिन है, ये बाहरी दुनिया को नहीं पता। आज भी सैंकड़ों गांव के लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। आलम यह है कि आदिवासी गड्ढों से पानी निकालकर उसको पीने को मजबूर हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो इन गरीब परिवारों की बेबसी को दिखाती हैं।
दरअसल, यह तस्वीर दंतेवाड़ा जिले के पखनाचुआन गांव में देखने को मिली, जहां कुछ लोग गड्ढे से पानी भरकर ले जा रहे हैं। एक तरफ जहां सरकार नक्सलियों से निजात पाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन अभी तक यहां के लोगों के लिए पीने के पानी को लेकर कोई सही कदम नहीं उठाया है।
25
ग्रामीणों का कहना है कि हम सालों से गड्ढे का पानी पी रहे, इसके लिए भी हमे अपने घर से दो किलोमीटर दूर लेने जाना पड़ता है। लेकिन इसके बावजदू भी किसी ने हमारी कोई खबर तक नहीं ली। अब जाकर प्रशासन ने ने दावा किया है कि हमारी परेशानी को दूर किया जाएगा। देखते हैं यह वादा सरकार कब तक पूरा करती है।
35
जब मामला मीडिया के सामने आया तो दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा-हमको 'पखानचुआन गांव में पानी की समस्या की जानकारी मिली है। हम जल्द से जल्द इसको सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि यहां के लोगों को सही पीने का पानी मिल सके। गांव में बोरवेल के लिए ड्रिलिंग का काम चल रहा है। बोरवेल हो जाने के बाद गांव में पानी की परेशानी दूर हो जाएगी।
45
तस्वीर में आप देख सकते हैं कैसे एक मासूम बच्चा अपने लिए गड्ढे से पानी निकालने के लिए आया है।
55
बेबस महिला अपना दर्द बयां करते हुए बोली-हम गरीब हैं, इसलिए शायद हमारी परेशानी कोई नहीं सुनता है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।