बालोद, छत्तीसगढ़. कोरोना संक्रमण (Corona time) ने दुनियाभर में लोगों की जीवनशैली बदलकर रख दी है। यह भाप देने वाला कुकर इसी संकट के बाद सामने आया। कहते हैं कि जब मुसीबत सिर पर आती है, तो उसका समाधान भी लोग खोज लेते हैं। बालोदा शहर के पाररास वार्ड के पार्षद अपने वकील मित्र के साथ मिलकर कई लोगों को भाप देने वाला यह कुकर (Corona Preventive Steam Machine) बना डाला। इसका आइडिया यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद आया। इस भाप कुकर का फायदा वार्ड के लोगों को भरपूर मिल रहा है। इससे सर्दी-खांसी और गले में दर्द से पीड़ित लोगों को बड़ा फायदा हुआ है। आगे पढ़ें इसी भाप मशीन के बारे में...