दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़. यूं ही नहीं कहते कि इंसान का दिमाग कम्प्यूटर से तेज चलता है। जो आदमी कम्प्यूटर ईजाद कर सकता है, वो कुछ भी बना सकता है। भारत में कबाड़ की जुगाड़ से ऐसी-ऐसी चीजें बनती रही हैं कि उन्होंने इंजीनियरों को फेल कर दिया है। ऐसा ही एक हेलमेट सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। इसे बनाया है प्रेम भारद्वाज नामक एक शख्स ने। भांसी के आईटीआई से 2016-17 में अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले प्रेम देसी जुगाड़ (Desi jugaad science) से लगातार कुछ न कुछ बनाते रहते हैं। इस हेलमेट ( helmet) को उन्होंने स्कूटर के साथ सेंसर से जोड़ा है। यानी स्कूटर तभी स्टार्ट होगा, जब हेलमेट उसकी रेंज में होगा। इससे पहले 2017 में प्रेम ने ऐसी डिवाइस तैयार की थी कि बिना साइड स्टैंड उठाए टूव्हीलर स्टार्ट नहीं होता था। अब प्रेम ऐसी डिवाइस स्टार्ट करने में लगे हैं, जो वाहनों को चोरी होने से बचाएगा। देसी जुगाड़ से तैयार होने वाली चीजों के बारे में आपको बताने का मकसद यही है कि अगर कुछ करना चाहते हैं, तो कोशिश जारी रखें। आग पढ़ें इसी हेलमेट की खूबी...