दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में घटी, जहां चंद्रभूषण जगत सीआरपीएफ के 113वीं बटालियन पदस्थ था। गुरुवार को वह ड्यूटी पर गया हुआ था, जहां से उसने अपनी पत्नी को फोन लगाया और बात करने लगा। लेकिन दोनों के बीच ऐसी कुछ बात हो गई की बात करते-करते जवान ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही इधर बिलासपुर में कुकुर्दीकेरा में रहने वाली पत्नी यामिनी ने भी फांसी लगा ली।