इनसे मिलिए यह साहसी महिला आईपीएस अधिकारी मंजिता वंजारा हैं, जिन्होंने 2011 में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। जिता वंजारा इससे पहले National Insitute of Fashion technology, गांधीनगर की पूर्व छात्रा भी रह चुकी हैं। वो एक पढ़ी-लिखी फैशन डिजायनर तथा एक सुपर कॉप दोनों ही हैं। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन निरमा यूनिवर्सिटी, गुजरात से किया है। पोस्ट ग्रेजुएशन में उन्होंने गोल्ड मेडल भी हासिल किया है। वह निडर होकर अपराधियों पर कहर बनकर टूटती हैं। अप्रैल 2017 में लेडी पुलिस अफसर ने बुर्का पहन कर जुए के अड्डे पर रेड डालकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। मंजिता कई सेक्स रैकेट के खुलासे के लिए रेड मार चुकी हैं।