दामाद की स्पॉट पर मौत वहीं पिता और बेटी नदी में जा गिरे
पुलिस के वाहन की टक्कर लगते ही बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी भाभी और उनके पिता नदी में जा गिरे। नदी में गिरने से दोनों की भी मौत हो गई। तीनों की पहचान सोमजी कड़ियाम (57), उसकी बेटी सुम्मी आंचला (30) और सुम्मी का देवर सामसाय आंचला (28) के रुप में हुई।