12वीं तक पढ़े मुकुल के पिता उसके डांस के खिलाफ थे। वे चाहते थे कि मुकुल पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी करे। लेकिन मुकुल की मम्मी ने हमेशा उसका सपोर्ट किया। वे पति से बचकर मुकुल को पैसा देती थीं, ताकि वो डांस सीखता रहे। हालांकि जब मुकुल साउथ के दो डांस रियलिटी शो में दिखने लगा, तब पिता को राहत मिली। इसके बाद वे भी मुकुल का सपोर्ट करने लगे।
(डांस शो के दौरान मुकुल साथी डांसर और मां के साथ)