इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप करके युवक को डेट पर बुलाया, जब वो पहुंचा, तो लड़की को देखकर होश उड़ गए

रायपुर, छत्तीसगढ़. बिजनेसमैन के बेटे को इंस्टाग्राम के जरिये फंसाकर किडनैप (Kidnapping) करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बदमाशों ने फेक आइडी (Fake Instagram ID) बनाकर खुद को लड़की के रूप में पेश किया। फिर पीड़ित युवक से दोस्ती की। इसके बाद उसे डेट पर बुलाया और किडनैप कर लिया। हालांकि, पुलिस की सक्रियता से आरोपी पकड़ लिए गए। घटना बुधवार रात को हुई थी। आरोपियों ने 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। सिविल लाइंस पुलिस ने तीन बदमाशों को घेराबंदी करके पकड़ लिया। हालांकि एक बदमाश मौका देखकर भाग निकला। पुलिस के अनुसार, मोहम्मद यूनुस कारोबारी हैं। वे ओसीएम चौक, अहमदी कॉलोनी में रहते हैं। उनका बेटा सोहेल बुधवार रात करीब 9.15 बजे कुछ देर में घर वापस आने की कहकर गया था। लेकिन घंटेभर बाद सोहेल के ही नंबर से फिरौती का कॉल आया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 6:09 AM IST

19
इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप करके युवक को डेट पर बुलाया, जब वो पहुंचा, तो लड़की को देखकर होश उड़ गए

साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि आरोपियों ने सोहेल को फंसाने के लिए इंस्टाग्राम पर लड़की की फेक आइडी बनाई थी। फिर दोस्ती करके उसे मैसेज करके बुधवार रात शंकर नगर स्थित प्रिज्म मेडिकल के सामने मिलने बुलाया। जब वो वहां पहुंचा, तो उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों ने फिरौती की रकम वालफोर्ट सिटी के पास भाठागांव मंगवाई थी। पुलिस पहले से ही सक्रिय थी। इसके बाद घेराबंदी करके आमीन अली, पीयूष रायचूरा और फ्रांसिस मांझी को गिरफ्तार कर लिया। आगे पढ़ें-facebook फ्रेंड की पोस्ट देखकर लड़कियां इतनी इम्प्रेस होती कि वो जैसा कहता, ये करती जातीं

29

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर. श्रीनगर की साइबर सेल ने एक ठग और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। इन्होंने लड़के-लड़की के नाम से करीब 15 फेक अकाउंट बना रखे थे। मुख्य आरोपी ने खुद को एक बड़े प्रोजेक्ट का मैनेजर बता रखा था। इसके जरिये ये लड़कियों से दोस्ती करने लगे। आरोपियों की प्रोफाइल देखकर लड़कियां इम्प्रेस हो जातीं। इस तरह दोनों के बीच दोस्ती हो जाती। फिर आरोपी उन्हें अच्छी नौकरी दिलाने के बहाने ठग लेते। लेकिन बारामुला की एक लड़की ठगी के बाद चुप नहीं बैठी। उसने साइबर सेल में शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और मोहम्मद हुसैन मीमर उर्फ बिट्टा मोरे पुत्र गुलाम कादिर मीर को धर दबोचा। आरोपी अनंतनाग के लाजीबल केपी रोड का रहने वाला है। आरोपी ने पीड़ित लड़कियों से गहरी दोस्ती गांठकर उनके ही नाम पर सिम कार्ड तक निकलवा लिए थे। इनके जरिये वो लोगों का कॉल करता था। पढ़िए आगे कहानी...

39

आरोपी गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़कियों को ज्यादा टार्गेट करता था। क्योंकि ऐसी लड़कियों को काम की तलाश होती थी। पढ़िए आगे कहानी...

49

साइबर सेल के अनुसार, आरोपी फेसबुक पर कई नामचीन हस्तियों के साथ अपने फोटो पोस्ट करता था। इनमें फिल्म, राजनीति, अफसर सब शामिल होते थे।  पढ़िए आगे कहानी...

59

आरोपी की प्रोफाइल देखकर लड़कियां इम्प्रेस हो जाती थीं और उससे दोस्ती कर लेती थीं। पढ़िए आगे कहानी...

69

आरोपी कभी भी अपने बैंक अकाउंट में पैसे नहीं डालता था। बल्कि किसी अन्य पीड़ित लड़की के अकाउंट का इस्तेमाल करता था।  पढ़िए आगे कहानी...

79

आरोपी लगातार अपने सिम कार्ड और मोबाइल फोन बदलता रहता था, ताकि पुलिस की पकड़ में नहीं आए।  पढ़िए आगे कहानी...

89

आरोपी को इस तरह से ठगी का आइडिया क्राइम टीवी शो-क्राइम पेट्रोल देखकर आया था। इसके बाद उसे रातों-रात लखपति बनने का जुनून सवार हुआ। पढ़िए आगे कहानी...

99

यह घटना आपको अलर्ट करती है। फेसबुक पर किसी से भी दोस्ती करते समय सावधानी बरतें।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos