साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि आरोपियों ने सोहेल को फंसाने के लिए इंस्टाग्राम पर लड़की की फेक आइडी बनाई थी। फिर दोस्ती करके उसे मैसेज करके बुधवार रात शंकर नगर स्थित प्रिज्म मेडिकल के सामने मिलने बुलाया। जब वो वहां पहुंचा, तो उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों ने फिरौती की रकम वालफोर्ट सिटी के पास भाठागांव मंगवाई थी। पुलिस पहले से ही सक्रिय थी। इसके बाद घेराबंदी करके आमीन अली, पीयूष रायचूरा और फ्रांसिस मांझी को गिरफ्तार कर लिया। आगे पढ़ें-facebook फ्रेंड की पोस्ट देखकर लड़कियां इतनी इम्प्रेस होती कि वो जैसा कहता, ये करती जातीं