अक्षरा ने कहा कि जब वो बधाई देने जाती थी, तो बधाई छोड़कर वापस जा जाती थी, ताकि पुलिस भर्ती की तैयारी कर सके। मेरे गुरुदेव मुझे बीच में छुट्टी दे देते थे, वह चाहते थे कि तुझे जल्द ही इससे छुटकारा मिल जाएगा। मैं रोज दिन 8 घंटे अभ्यास करती थी, दौड़ लगाती और लंबी-ऊंची कूंद करती। मेरे साथ वालों को तो साथियों का शौक तो साड़ी और सोलह श्रृंगार करके रहना होता है, मगर मुझे पुलिस बनने का शौक था। आज वही शौक मेरे पूरा हो गया।