प्रभा के पति भेसराज ने बताया कि परिवार के मना करने के बाद भी ड्यूटी पर जाती थी। उसका कहना था कि इस समय हम घर पर नहीं बैठ सकते। क्योंकि देश को हमारी सबसे ज्यादा जरुरत है। 30 अप्रैल को प्रभा को प्रसव पीड़ा हुई और उसे कवर्धा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने सिजेरियन ऑपरेशन की मदद से एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद उसे बुखार आ गया, लेकिन दो तीन दिन बाद डिस्चार्ज होने के बाद वह घर आ गई। लेकिन घर आते ही उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। (इलाज करती हुी नर्स प्रभा, फाइल फोटो)