लड़का कलेक्टर साहाब को दवाई का पर्चा दिखाकर बोलता रहा सर में टेस्ट करवाने के लिए गया हुआ था, आप यह पर्ची देख लीजिए..मुझे जाने दीजिए मैं भगवान की कसम खाता हूं, घूमने नहीं निकला था। लेकिन कलेक्टर ने एक नहीं सुनी और उसका मोबाइल लेकर जमीन पर पटक दिया। साथ ही पास खड़े पुलिस वालों से उसकी डंडों से पिटाई करवा दी। इतना ही नहीं कलेक्टर पुलिस वालों से यह कहकर निकल गए कि इस पर FIR दर्ज करो।