दरअसल, फिलीपींस की हैजल और छत्तसीगढ़ के भावेश रविवार को विवाह करने के बाद पति-पत्नी बन गए। जब भावेश के गले में हैजल ने वरमाला डाली तो आसपास के लोग विदेशी दूल्हन को देखते रह गए। वहीं जब बैंड-बाजे के साथ बारात निकली तो विदेशी दूल्हन खुद को नाचने से नहीं रोक पाई। दूल्हे के साथ बारातियों ने भी खूब डांस किया। सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।