छत्तीसगढ़ कलेक्टर की निकली हेकड़ी: सीएम ने तत्काल प्रभाव से हटाया, शर्मिंदा हुए तो मांगने लगे माफी


सूरजपुर (छत्तसीगढ़). लॉकडाउन के दौरान बाहर निकले एक युवक की पिटाई करने वाले सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कैसे उन्होंने अपने पावर का गलत इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद से  IAS की चारों तरफ किरकिरी भी हो रही है। वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर को पद से तत्काल हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2021 7:17 AM IST / Updated: May 23 2021, 01:02 PM IST
15
छत्तीसगढ़ कलेक्टर की निकली हेकड़ी: सीएम ने तत्काल प्रभाव से हटाया, शर्मिंदा हुए तो मांगने लगे माफी

दरअसल, यह घटना सूरजपुर शहर के भैयाथान चौक की है। जहां लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शनिवार कलेक्टर रणबीर शर्मा सड़क पर उतरे थे। इसी दौरान वह लोगों को कोरोना गाइडलाइन के बारे में पाठ पढ़ाते पढ़ाते इंसानियत भूल गए और दादागिरी पर उतर आए। उन्होंने अपने पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए कई लोगों से बीच सड़क पर उठक-बैठक लगवाई। वहीं एक युवक को लाठी-डंडों से पिटवाया और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। 

25

लड़का कलेक्टर साहाब को दवाई का पर्चा दिखाकर बोलता रहा सर में टेस्ट करवाने के लिए गया हुआ था, आप यह पर्ची देख लीजिए..मुझे जाने दीजिए  मैं भगवान की कसम खाता हूं, घूमने नहीं निकला था। लेकिन कलेक्टर ने एक नहीं सुनी और उसका मोबाइल लेकर जमीन पर पटक दिया। साथ ही पास खड़े पुलिस वालों से उसकी डंडों से पिटाई करवा दी। इतना ही नहीं कलेक्टर पुलिस वालों से यह कहकर निकल गए कि इस पर FIR दर्ज करो।

35


इतन नहीं इस दौरान कोविड ड्यूटी पर जा रहे एक कर्मचारी को भी कलेक्टर साहब ने नहीं छोड़ा। उसको भी पुलिस से लाठी डंडों से पिटवा दिया। जबकि वह कहता था कि सर मेरा आई कार्ड देख लीजिए में ड्यूटी पर जा रहा हूं। लेकिन उसपर भी अपना रौब दिखाते रहे। कलेक्टर की इस बदतमीजी का वीडिया वहीं पास खड़े कुछ लोग मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे थे। तब जाकर उनका यह शर्मनाक कांड सामने आ सका।

45

कुछ ही देर में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। जिसके बाद से कलेक्टर रणबीर शर्मा ट्विटर पर जमकर ट्रोल होने लगे। यूजर उन्हें हटाने के लिए कई हैशटैग चलाने लगे। साथ उनके इस रवैये की निंदा की। वीडियो वायरल होने के बाद अफसर की सारी हेकड़ी निकल गई और शर्मिंदा होकर अपनी गलती पर सफाई देते हुए माफी मांग ली।

55


बता दें कि सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भेज दिया गया है। वहीं  रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को अब नई जिम्मेदारी देते हुए जिले का नया कलेक्टर बनाया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos