पत्नी ने पहले सेल्फी ली..फिर रोते हुए लगाई फांसी; सुसाइड नोट में लिखा..वो न मुझे छोड़ रहा न जूली को

Published : Mar 21, 2020, 01:27 PM ISTUpdated : Mar 21, 2020, 01:33 PM IST

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़). देश में रोज सैंकड़ों महिलाएं घरेलू कलह या फिर पति के अवैध संबंध की वजह से आत्महत्या कर रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है। जहां एक पत्नी ने रोते हुए फांसी लगा ली। मरने से पहले वह सुसाइड नोट लिखकर वजह भी बता  गई।   

PREV
17
पत्नी ने पहले सेल्फी ली..फिर रोते हुए लगाई फांसी; सुसाइड नोट में लिखा..वो न मुझे छोड़ रहा न जूली को
दरअसल, यह खौफनाक मामला बुधवार के दिन अंबिकापुर में जिले में सामने आया। जहां 27 साल की प्रिया सोनी नाम की विवाहिता ने बंद कमरे में दुपट्‌टे से फंदे पर लटककर मौत को गले लगा लिया।
27
मृतका ने मरने से पहले पति को वाट्सएप में मैसेज भी किया था। वहीं एक सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार पति को बताया गया है। इस नोट में लिखा था- मैं आज सौरभ और जूली की वजह से आत्महत्या कर रही हूं। क्योंकि सौरभ ना तो जूली को छोड़ रहा है और ना ही मुझको।
37
महिला ने सुसाइड नोट में लिखा- कि वह इस तरह से जिंदा नहीं रह सकती है। क्योंकि सौरभ ने मेरी पूरी तरह से जिंदगी बर्बाद कर दी। मैं अब जीकर भी क्या करूंगी। जानकारी के मुताबिक, मृतका की एक तीन साल की बच्ची है, जो मायापुर में दादा-दादी पास रहती है।
47
प्रिया ने लिखा-मेरी आखरी इच्छा है कि मरने के बाद मेरी लाश को प्लीज मेरे मां-बाप को सौंप दिया जाए। वह ही मेरा अंतिम संस्कार करें।
57
वहीं पुलिस ने महिला का शव के साथ उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है। जहां जांच में सामने आया कि उसने मरने से कुछ देर पहले एक सेल्फी भी ली थी।
67
मृतका के पिता ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा-मेरे बेटी सिर्फ और सिर्फ सौरभ की वजह से मरने पर मजबूर हुई है। क्योंकि वो शादी के बाद से उसको मारने-पीटने लगा था। इसके अलावा उसके किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग भी चल रहा है।
77
जैसे आसपास के लोगों को पता चला कि प्रिया ने सुसाइड कर लिया है तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। पूरे इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतका के पिता और सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories