बता दें कि इस सब्जी के महंगे होने का कारण है, इसकी पैदावार। क्योंकि इसकी ना तो खेती होती है और ना ही उसको किसी तरह से पैदवार करना संभव है। बोड़ा, सब्जी की खासियत है कि इसका उत्पादन प्राकृतिक रूप से होता है। यह साल के वनों में यानि साल के पेड़ के नीचे पाई जाती है। जब वह बारिश के दिनों में धुप तेज होती है, तब बोड़ा की खुदाई साल के पेड़ के नीचे की जाती है।