दामाद की मौत के बाद बेटी के साथ रहती थी मां
अछोली इलाके के मकान में रामसहाय अपने तीन बेटों के साथ रहता था। 6 महीने पहले इसके एक बेटे की मौत हो गई थी, जिसकी पत्नी सुनीता का अपने जेठ भगतराम टंडन के साथ पिछले कुछ दिनों से जमीन में हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते सुनीता की मां कमलाबाई तिल्दा से रायपुर आकर अपनी बेटी के साथ ही रह रही थी।