डिलीवरी से 10 मिनट पहले प्रसूता ने डॉक्टर के साथ किया डांस, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ, देखिए तस्वीरें

Published : Nov 27, 2020, 06:09 PM IST

छत्तीसगढ़ । कोरबा स्थित एक अस्पताल में डिलीवरी से 10 मिनट पहले प्रसूता ने अपनी डॉक्टर के साथ जमकर डांस किया। हालांकि उसने ऐसा अपनी मर्जी से नहीं किया है, बल्कि डॉक्टर के कहने पर किया है, जिसके बाद नार्मल डिलीवरी हुआ। चिकित्सक के मुताबिक अब  जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इस डांस का वीडियो और फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसकी कुछ तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं आखिर चिकित्सक ने ऐसा क्यों किया।  

PREV
16
डिलीवरी से 10 मिनट पहले प्रसूता ने डॉक्टर के साथ किया डांस, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ, देखिए तस्वीरें

कोरबा के एक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के लिए विनीता सोनी को भर्ती कराया गया था। ऐसे में लेबर पेन से जूझ रही विनीता के दर्द को कम करने और डिलीवरी को आसान बनाने के लिए उनकी डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव ने तरीका निकाला। 

26


डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव ने ऑपरेशन थियेटर में डिलीवरी से महज 10 मिनट पहले विनीता को डांस के लिए कहा। इस दौरान डॉक्टर ने भी उनके साथ डांस किया।
 

36


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव का कहना है कि डिलीवरी से पहले और उस दौरान जिस दर्द से गुजरना होता है, उसे बता पाना मुश्किल है। यह दर्द कई बार गर्भवती महिला की मनोदशा को प्रभावित करता है, उसे दूर करने और सुरक्षित डिलीवरी की जिम्मेदारी उसके चिकित्सक की होती है। 
 

46


ऐसे में उन्होंने अपने मरीज को बच्चे के जन्म के समय कम से कम दर्द सहना पड़े, इसके लिए उसे डांस कराया। वो बताती हैं कि इस वीडियो को परिवार के लोग काफी शेयर कर रहे हैं। हालांकि प्रेग्नेंट लेडी को डांस के दौरान काफी सावधानी जरूरी है।
 

56

डाक्टर ज्योति श्रीवास्तव का कहना है कि डॉक्टर के बताए अनुसार निगरानी में ही डांस के बाद डिलीवरी करानी चाहिए। 

66

डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव के मुताबिक विनीता को दर्द का अहसास अपेक्षाकृत काफी कम रहा। उसने भी डांस को काफी एंजॉय किया और इसे लेकर अपना अनुभव भी अच्छा बताया।

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories