रायपुर, छत्तीसगढ़. कोरोना संक्रमण (corona infection) से सारी दुनिया परेशान है। ऐसे संकट में मेडिकल स्टाफ (medical staff) की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। लेकिन अब इलाज की आड़ में धोखाधड़ी और अव्यवस्थाओं के मामले भी सामने आने लगे हैं। यह मामला कोरोना वैक्सीन (COVID-19 vaccine) के बहाने एक परिवार को ठगने की कोशिश करने का है। अंबेडकर अस्पताल की एक नर्स ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर होम आइसोलेशन में एक महिला मरीज को ठीक करने की झांसा देकर पैसे ऐंठने की कोशिश की। लेकिन मामला पुलिस तक जा पहुंचा। पुलिस ने FIR दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की एक महिला की रिपोर्ट कुछ समय पहले पॉजिटिव आई थी। वो होम आइसोलेशन में थी। इसी दौरान अंबेडकर अस्पताल की नर्स ने उसके परिजनों को कॉल किया कि उसकी टीम घर पर आकर इलाज कर सकती है। इसके बाद शुरू हुआ धोखाधड़ी का खेल। नर्स दीपा दास और उसका सहयोगी राकेश चंद्र सिंह महिला के घर पहुंचे। उन्होंने इलाज का खर्चा 3 हजार बताया। हालांकि वे महिला मरीज को वही दवाएं लाकर दे गए, जो स्वास्थ्य विभाग अन्य मरीजों को मुफ्त दे रहा है।