जैसे ही अजीत जोगी का शव तिरंगे लिपटे हुए उनके सिविल लाइंस स्थित निवास सागौन बंगले में रखा गया। तो उनके चाहने वालों की भीड़ जमा होने लगी। सभी जोगी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे। वहीं इस दौरान अमित जोगी की पत्नी और अजीत जोगी की बहू ऋचा को खुद को संभाल नहीं पाई, पापा कहकर देर तक रोतीं रहीं।