हर आंख नम कर गए अजीत जोगी, खुद को नहीं संभाल पाई बहू..पापा पापा कहकर शव से लिपट रोती रही

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह गए।उनके निधन से राज्य में शोक की लहर है, प्रदेश सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। जब तिरंगे में लिपटा अजीत जोगी का शरीर उनके रायपुर स्थित निवास पर पहुंचा तो इसे देखने वाली हर आंख में आंसू थे। करीब 4 बजे आज उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी जन्मभूमि गौरेला में किया जाएगा। जोगी के चाहने वालों ने जब से उनके निधन की खबर सुनी है, हर कोई उनके अंतिम दर्शन करने पहुंच रहा है। यह सिलसिला कल से लेकर अब तक जारी है, इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व सीएम तक यहां पहुंचे।

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2020 6:41 AM IST / Updated: May 30 2020, 12:39 PM IST
19
हर आंख नम कर गए अजीत जोगी, खुद को नहीं संभाल पाई बहू..पापा पापा कहकर शव से लिपट रोती रही

जैसे ही अजीत जोगी का शव तिरंगे लिपटे हुए उनके सिविल लाइंस स्थित निवास सागौन बंगले में रखा गया। तो उनके चाहने वालों की भीड़ जमा होने लगी। सभी जोगी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे। वहीं इस दौरान अमित जोगी की पत्नी और अजीत जोगी की बहू ऋचा को खुद को संभाल नहीं पाई, पापा कहकर देर तक रोतीं रहीं।

29

विराट व्यक्तित्व के धनी अजीत जोगी के अंतिम दर्शन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके निधन पर  दुःख जताते हुए 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने जोगी के निवास पर जाकर परिवार के लोगों से मुलाकात की और  शव को प्रणाम कर अंतिम दर्शन किए

39

जब अजीत जोगी का शव तिरंगे में लिपटा हुआ उनके रायपुर स्थित सागौन बंगला पहुंचा। तो वहां उनके दर्शन करने वालों की भीड़ जमा होने लगी।
 

49


अजीत जोगी के अंतिम दर्शन करने पहुंची प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके।

59


अजीत जोगी के अंतिम दर्शन करने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी पहंचे।

69

अजीत जोगी के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके चाहने वालों का तांता लगा रहा है। वह इस दौरान क्या लॉकडाउन और क्या सोशल डिस्टेंसिंग सब भूल गए, बस वह अपने पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम दर्शन करना चाहते थे।

79


अपने पति अजीत जोगी का हर मोड़ पर साथ देने वाली पत्नी रेणू जोगी की आंखों से सिर्फ आंसू निकल रहे थे, वह किसी से कुछ नहीं बोल रहीं थीं।

89


अमित जोगी अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए आने वाले लोगों से इसी तरह मिलते रहे।

99

अजीत जोगी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे राज्य के कई नेता।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos