यह मामला 6 जुलाई को सागर में सामने आया है। (संदूक का चित्र काल्पनिक है, इनसेट में आरोपी) शराबी पति को पत्नी की टोकाटाकी पसंद नहीं थी। पत्नी जब उसे शराब पीने से रोकती, तो उसे यूं लगता...जैसे वो उसका बुरा चाहती हो। इस बात को लेकर दम्पती में अकसर झगड़ा होता था। 4 जुलाई की रात पति शराब पीकर घर आया, तो फिर झगड़ा हुआ। बौखलाहट में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को एक संदूक में रखकर उसे बिस्तर के नीचे सरकार दिया। इसके बाद पलंग पर दो दिन आराम से सोता रहा। लाश की बदबू भी वो सहन करता रहा। लेकिन शराब के नशे में किसी के सामने उसकी जुबान फिसल गई और हत्याकांड का खुलासा हो गया। आरोपी शेरसिंह लड़िया से झगड़े के बाद 30 वर्षीय पत्नी भारती कुछ दिन पहले मायके चली गई थी। शुक्रवार को पति ने उसे मनाकर बुला लिया था। दम्पती का 10 साल का बेटा है। वो राजीवनगर वार्ड में अपने नाना-नानी के पास रहता है। आगे पढ़िए पटियाला में गर्भवती पत्नी की हत्या..