SDM संघमित्रा बौद्ध
कोरोना के कारण एक बार टाली शादी SDM संघमित्रा बौद्ध की शादी सुर्खियों में रहने की वजह ये है कि इन्होंने शादी से पहले ड्यूटी को प्राथमिकता दी और एन वक्त पर शादी टाल दी। 12 अप्रैल को शादी होने वाली थी। शादी के कार्ड भी छप चुके थे, तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं। रिश्तेदारों को शादी के कार्ड तक बांटे जा चुके थे, मगर उसी दौरान कोरोना महामारी आ गई और देश में लॉकडाउन लग गया। ऐसे में इन्होंने ड्यूटी को प्राथमिकता देते हुए अपनी शादी टाल दी थी। मई 2021 में शादी की।